निगमाध्यक्ष नें समग्र केन्द्र का किया निरीक्षण,लाडली बहना के हितग्राहियों से की चर्चा

निगमाध्यक्ष नें समग्र केन्द्र का किया निरीक्षण,लाडली बहना के हितग्राहियों से की चर्चा

कटनी॥ नगरपालिक निगम स्थित समग्र आईडी केन्द्र का निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें निरीक्षण कर वर्तमान में लाडली बहना योजना 2.0 का कार्य,जिसमें 20 अगस्त तक ईकेवायसी कराकर आवेदन दर्ज किये के संबंद्ध में जानकारी लेकर हितग्राहियों से चर्चा की । जानकारी अनुसार प्रथम चरण में आवेदन करनें से वंचित रह गई बहनों हेतु योजना का लाभ प्राप्त कराने के उदेश्य सें योजना कों पुनः चालू किया गया जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने और उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के साथ ही परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत बनाना है । निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें महिलाओं से चर्चा कर लाडली बहना योजना 2.0 के संबंद्ध में पूर्ण जानकारी प्रदान की । श्री पाठक नें कहा कि यह सेवा पूर्णतः नि:शुल्क है। ई.के.वाय.सी का कार्य नगरपालिक निगम के जोन कार्यालयों में भी किया जा रहा है महिलाएं अपनें नजदीकी जोन कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकती है । निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें समग्र केन्द्र एवं लाडली बहना योजना हेतु लगे कर्मचारियों से चर्चा की और आवेदन की प्रविष्टी के समय दस्तावेज का पूर्ण परीक्षण करने संबंधी निर्देश प्रदान किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed