पेट्रोल पंप के सामने से हटेंगी पटाखा की दुकानें,अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश

0

पेट्रोल पंप के सामने से हटेंगी पटाखा की दुकानें,अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश

कटनी॥ माधवनगर में इमलिया रोड पर पेट्रोलपंप के सामने सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर बनाई गई पटाखा दुकानों को अब प्रशासन हटाएगा। इस संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार जारी आदेश में कहा गया है कि पेट्रोल पंप के सामने विस्फोटक नियम 2008 के नियम 83, 84 एवं 86 का उल्लंघन कर दुकान निर्माण कराए जाने पर भविष्य में लापरवाही के कारण संभावित आगजनी से जन हानि की आशंका है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक तथा तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को किए जा रहे निर्माण कार्य को हटाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार पटाखा बाजार में संचालित 20 दुकानों में सुरक्षित दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। प्रशासन ने सख्ती की तो व्यापारियों ने इसका तोड़ निकाल लिया। नियमों को ताक पर रखकर पेट्रोलपंप के सामने बिना अनुमति नई दुकानें बना लीं। मामले में पंप संचालक द्वारा भी शिकायत की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed