द० पू० म० रेलवे बिलासपुर में डी० आर०यू०सी ०सी० की बैठक सम्पन्न हुई

गिरीश राठौड़
अनुपपुर/डी० आर०यू०सी ०सी० के सदस्य के गजेंद्र सिंह ने विज्ञप्ति में बताया की द० पू० म० रेल बिलासपुर में आज डी० आर०यू०सी ०सी० की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से डी० आर० एम० श्री प्रवीण पांडेय जी,अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर जी , सीनियर डी० सी० एम० श्री विकाश कश्यप जी , रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य गजेन्द्र सिंह तथा अनेक डीआरयूसीसी सदस्य उपस्थित थे , जिसमें अनूपपुर रेलवे की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई सम्बन्धित माँग पर रेल अधिकरीयो द्वारा मार्च 2024 तक 10 करोड़ की लागत से सभी कार्य अमृत भारत उत्सव के तहत पूर्ण कर लिया जाएगा व चिरमिरी – चंदिया का जल्द प्रारम्भ किया जाएगा ।
जिसमें अनूपपुर रेलवे की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई