पट्टे की भूमि पर दबंग ने बनाया शौचालय

पुलिस अधीक्षक से महिला ने लगाई गुहार
शहडोल। वार्ड नंबर 30 के पार्षद दानिश अहमद और वार्ड नंबर 29 के पार्षद पति राजा खान अपने दोस्तों के साथ वार्ड नंबर 30 में गरीब विधवा श्रीमती लक्ष्मी दाहिया के जमीन पर शाम को 7:30 बजे जमीन हथियाने एवं शौचालय बनाने की कोशिश की गई, किराएदार माला बोरकर एवं उनके जीजा राजेश सोनी सटोरिया के पक्ष में आकर विधवा महिला लक्ष्मी दाहिया को धमकाकर शौचालय बनाने लगे थे, फरियादी द्वारा एसपी को इस कार्य की सूचना दी गई, जिस पर एसपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टीआई राजेश मिश्रा को निर्देशित किया गया। टीआई ने तुरंत घटनास्थल पर जाकर दोनों पक्ष के लोगों से बातचीत कर कार्य को रुकवाया गया। वार्ड वासी मोहल्ले वाले पार्षद के इस कृत्य की घोर निंदा कर रहे हैं। पार्षद के विरोध में आवश्यक कार्यवाही की जाने की अपेक्षा कर रहे हैं तथा विधवा महिला को न्याय दिलाने की मांग की है।