स्कूल प्रांगण मे मिली खून से लथपथ युवक की लाश , स्लीमनाबाद के ग्राम हरदुआ का मामला
स्कूल प्रांगण मे मिली खून से लथपथ युवक की लाश , स्लीमनाबाद के ग्राम हरदुआ का मामला
कटनी ॥ जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत हरदुआ गांव में एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई जिससे हत्या कि खबर जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई। उक्त जानकारी पुलिस को दी गई , पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा कार्यवाई उपरांत शव कों परीछण के लिए स्लीमनाबाद स्वास्थ केन्द भेजा गया ! जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मुख्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर ग्राम हरदुआ स्थित प्राथमिक शाला भवन के करीब 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है हत्या के बाद आरोपी फरार है मौके पर पुलिस पहुंचकर पंचनामा तैयार कर जाँच मे जुट गई । जानकारी के अनुसार ग्राम हरदुआ निवासी आकाश कोल पिता रति कोल उम्र 22 वर्ष कि बीती रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय मृतक घर से टहलने निकला था और उसके बाद वह घर वापस नहीं पहुंचा. सुबह के समय स्कूल की सफाई के लिए जब स्वीपर स्कूल प्रांगण पहुंचा तो उसने खून भरी लाश को देखकर हक्का बक्का हो गया और तत्काल उसकी सूचना पुलिस सहित आसपास के लोगों कों दी । प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर , पूरे मामले की जाँच मे जुट गई है !