तैय्यब नगर कब्रिस्तान के पास बरही की झाड़ियो मे मिली अज्ञात महिला की लाश थाना बरही आर. एम. मर्ग क्रमांक 129/21 धारा 174 जा. फॉ. के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच मे लिया
तैय्यब नगर कब्रिस्तान के पास बरही की झाड़ियो मे मिली अज्ञात महिला की लाश
थाना बरही आर. एम. मर्ग क्रमांक 129/21 धारा 174 जा. फॉ. के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच मे लिया
कटनी ॥ दिनांक 07/12/21 को मोबाईल फोन पर रेल्वे ट्रैक से लगभग 100 मीटर की दूरी तैय्यब नगर कब्रिस्तान के पास बरही झाड़ियो मे एक अज्ञात महिला लड़की उम्र गभग 22-25 साल की लाश पड़े होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बरही हमराह स्टाफ के मौके पर पहूचकर सूचना की तस्दीक करने पर पाया कि एक अज्ञात मृतिका उम्र करीब 22-25 साल की लड़की रंग की जाकट फलालेन की बदन मे सफेद रंग की समीज, हल्का नैवी ब्लू रंग की पेंटी पहनी हुई झाड़ियों के बीच में मृत अवस्था पड़ी थी, जिसका रंग सांवला, चेहरा गोल, कद करीब 5 फिट 2 इंच दोनों पैरों में गर्म मौजे हल्के नारंगी रंग के पहने हुये है! मृतिका के शव से लगभग 100 फिट की दूरी पर आसमानी रंग का जीस पेट इनर नीले रंग का टाप दो नई पेंटी नीले रंग की, काले रंग की समीज एवं स्टेफ्री पेड पीले रंग का टूथब्रश एवं जीभी कान मे पहनने के बाजारु टाप्स व एक पालिथीन सफेद रंग की झाड़ियों के ऊपर लाल रंग की फुलदार चुन्नी लाल रंग की चप्पल मिलें है। मौके पर सूचनाकर्ता मोहम्मद शकर पिता स्व जब्बार मोहम्मद उम्र 65 साल निवासी तैय्यब नगर थाना बरही जिला कटनी की सूचना पर 0/21 धारा 174 जा.फी का देहाती मर्ग इंटीमेशन चाक कर असल मर्ग क्रमांक 129/21 धारा 174 फोका मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।