पेंड में लटकता मिला अज्ञात युवक का शव
शुभम तिवारी ब्योहारी। थाना क्षेत्र के खामडाढ में आम के पेंड से युवक का शव लटका मिला, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की
पड़ताल में जुटी हुई है। मुख्यालय से रीवा रोड पर ग्राम पंचायत खामडाढ में जेल बिल्डिग के पास मुख्यालय से महज
05 किलोमीटर दूर सडक़ किनारे आम के पेंड में कपडें से लटकता अज्ञात युवक का शव मिला। गुप्तांग के पास से
बहता खून दाहिने पैर से टपक रहा था, पैंट का दाहिना भाग खून से था लथपथ। अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर पेड में
टांगने की स्थानीय लोगों द्वारा शंका जताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस शव का पंचनामा
तैयार कर मामले की पड़ताल में लगी हुई है। वहीं थाना प्रभारी समीर वारसी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के पेंड पर
झूलते शव के मामले में मर्ग कायम कर कार्रवाई की जा रही है। हत्या है या आत्महत्या यह तो पीएम रिपोर्ट आने के
बाद ही साफ होगा।