शहडोल में कोरोना से मौत : 50 वर्षिय रेलवे कर्मचारी की मौत के बाद हुई कोरोना की पुष्टि

शहडोल। जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है मेडिकल कॉलेज में उन्होंने संक्रमित मरीजों की संख्या भी 133 के आसपास बताई जा रही है, वहीं 10 मरीज ऐसे भी बताए जा रहे हैं जिन्हें आईसीयू में रखा गया है।
वहीं आज जिले में कोरोना मरीज की मृत्यु की खबर ने स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन के कान खड़े कर दिए,रेलवे में गैंगमैन के पद पर पदस्थ 50 वर्षीय युवक की मौत मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी, जहां उसे पहुँचने के बाद उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है, उसे संभवत रेलवे अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया था,मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन ने उसका सैंपल लेने के बाद जब जांच की तो चिकित्सकों के कान खड़े हो गए,मौत के बाद जब उसकी रिपोर्ट पाजीटिव के रूप में आई तो शहडोल जिले का यह पहला मामला था, जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मौत तक पहुंचा था, यह बताया गया है कि कुछ दिनों से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद परिजनों ने प्राथमिक उपचार करवाया था।