धनपुरी वार्ड नं 21 में कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी में सीधी टक्कर

शहडोल। नगर पालिका धनपुरी को लेकर आगामी दिनों होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की स्थिति अब स्पष्ट हो गई हैं। धनपुरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 21 में अब चुनाव का परिद्ष्य स्पष्ट होता नजर आ रहा है। कुछ वार्डाे में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार में बीच सीधा मुकाबला हैं, लेकिन वार्ड नंबर 21 में कुछ उलट नजर आ रहा है, यहां निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती अनीता शर्मा जिनका चुनाव चिन्ह केक है, उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी से नजर आ रहा है, जबकि वार्ड नंबर 21 से कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी पिछड़ते नजर आ रहै है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर इस बार बागी हुए उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय रुप से चुनाव मैदान उतर कर पार्टी के उम्मीदवारों के सामने चुनौती बनी हुई हैं। जहां एक ओर दिग्गज नेताओं के निर्दलीय बनकर चुनाव में उतरने से कुछ वार्डों में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बन गई है। इस चुनाव में कई वार्ड प्रत्याशियों पर जहां दलबदलू के आरोप लगे हैं तो, वहीं श्रीमती अनीता शर्मा  के मैदान में होने के चलते कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी  पिछड़ते नजर आ रहे हैं, चर्चा है कि अगर इन चुनावों में परिणाम उनकी मंशा के अनुरूप नहीं आते हैं तो उनके भविष्य की राजनीति की साख को धक्का लगेगा। वहीं चुनाव में श्रीमती अनिता शर्मा और कांग्रेसऔर भाजपा प्रत्याशी में टक्कर देखने को मिल रही है। नगर में चर्चा है कि इस बार कांग्रेस पार्टी के टिकट वितरण से फैले असंतोष ने कई कांग्रेस प्रत्याशियों को मैदान में अपने ही पार्टी के निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में कूदने से हार का मुंह देखना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed