मेले में खादी तथा विंध्या वैली के उत्पाद पर छूट उपलब्ध,अनूपपुर में खादी उत्सव मेला 31 मार्च तक होगा संचालित

Girish Ratho
अनूपपुर / आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय अनूपपुर के गणेश टाकीज के एचपी प्लाजा में खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी उत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खादी से बनी वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया है। ऐसे में खादी के वस्त्रों की खरीदारी करने का अच्छा मौका है। मेले में ग्राहकों को 35 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। मेले का शुभारम्भ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली द्वारा विगत दिवस किया गया। खादी उत्सव मेला 31 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। मेले में सूती खादी एवं पोली वस्त्र के साथ रेशमी खादी, ऊनी खादी, सूती खादी विंध्या वैली उत्पाद पर भी भारी छूट दी जा रही है। मेले में खादी के ब्राण्ड कबीरा में पुरुष कपड़ों की अच्छी खासी श्रृंखला मौजूद है। वहीं महिलाओं के लिए महेश्वरी सिल्क साड़ी भी अलग-अलग रेंज में देखने को मिल रही है। इसके अलावा शुद्ध एवं प्राकृतिक विंध्या वैली से बने उत्पाद आचार, पापड़, खाखरा, शहद, शैम्पू, फेस वास, बालों के लिए मेंहदी व भ्रंगराज तेल के अलावा कच्ची घानी का सरसों का तेल की खरीदी भी की जा सकती है। विंध्या वैली के उत्पाद में भी 28 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।