सामुदायिक महाविद्यालय की परिकल्पना को साकार करने हेतु की गई चर्चा
संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद इकाई पुष्पराजगढ़ द्वारा नवीन कार्ययोजना में प्रस्तावित सामुदायिक महाविद्यालय के सम्बंध में छात्रों के साथ चर्चा का आयोजन आज नर्मदांचल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राजेन्द्रग्राम में किया गया जिसमें बी एस डब्लु के पूर्व छात्र, प्रस्फुटन समिति के सदस्य, नवांकुर समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश कुमार पाण्डेय, सहायक संचालक उद्यान बी ड़ी नायर का मार्गदर्शन छात्रों एवं अन्य सदस्यों को प्राप्त हुआ। बैठक के दौरान जिला समन्वयक द्वारा सामुदायिक महाविद्यालय, दीनदयाल अंत्योदय समिति,नशामुक्ति अभियान, नदी पुनर्जीवन अभियान सहित अन्य परिषद की प्रस्तावित गतिविधियों से उपस्थित जनों को अवगत कराया। सहायक संचालक उद्यान ने विभाग द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं, मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे प्रतिदिन एक पौधा रोपण एवं त्रिवेणी पौधरोपण के सम्बंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। इस दौरान परामर्शदाता अंशु केसरवानी, वाल्मीक जायसवाल, बब्बू चन्द्रवंशी, वरिष्ठ छात्र अमन त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे। बैठक के बाद सांकेतिक रूप से एक नाशपाती के पौधे का रोपण किया गया।