जर्जर मकान को गिराने कब्जेदार और मकान मालिक के बीच विवाद, मारपीट मामला पहुचा थाने

जर्जर मकान को गिराने कब्जेदार और मकान मालिक के बीच विवाद, मारपीट मामला पहुचा थाने

 

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलक राष्ट्रिय स्कूल के समीप एक जर्जर मकान गिराये जाने के दौरान कब्जेदार और मकान मालिक के बीच विवाद का मामला सामने आया है। मामला कोतवाली थाने पहुंचा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली थाने में आदित्य जैन कि की गई शिकायत के आधार पर शैलेश जैन नें जानकारी में बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत तिलक राष्ट्रिय स्कूल के समीप एक जर्जर मकान जो की धन्य कुमार के नाम पर दर्ज है .नगर निगम कटनी के द्वारा 30मई को जर्जर घोषित करते हुए स्वत: तोड़ने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। उसी के तहत सोमवार 22-08-2022 को मकान तोड़ने की कार्रवाई कराई जा रही थी। इस दौरान कब्जेदार विजय बजाज व उसका बेट पहुंचे और आदित्य जैन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए आदित्य का मोबाइल तोड़ दिया। आदित्य जैन नें पुलिस को दी गई शिकायत में विजय बजाज व उसका बेटे पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.