विद्यालय में शिक्षा के गिरते स्तर संबंधी शिकायत की कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा केंद्र ने की कार्यवाही शासकीय प्राथमिक शाला मटवारा के शाला प्रभारी और शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस

विद्यालय में शिक्षा के गिरते स्तर संबंधी शिकायत की कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा केंद्र ने की कार्यवाही

शासकीय प्राथमिक शाला मटवारा के शाला प्रभारी और शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस

कटनी। जनपद शिक्षा केंद्र बहोरीबंद अंतर्गत ग्राम मटवारा की शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षा के गिरते स्तर और खराब परीक्षा परिणामों को लेकर अभिवावकों में असंतोष से संबंधित खबर को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने हेतु जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र को आवश्यक निर्देश दिए गए। निर्देशों के परिपालन में डीपीसी द्वारा बीआरसीसी बहोरीबंद को जांच कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। बीआरसीसी द्वारा बीएसी और जनशिक्षक के माध्यम से जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि शाला में पदस्थ शिक्षिका शारदा बेन लगातार सुबह 10.30 बजे के बाद स्कूल में उपस्थित होती है। शिक्षिका शारदा बेन के इस गैरजिम्मेदाराना रवैए के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं वर्ष 2022-23 के कक्षा 5वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम का आंकलन किया गया जिसमें पाया गया कि उक्त विद्यालय में कक्षा 5 वी में दर्ज 16 में से महज 2 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 13 पूरक पात्रता रखते हैं। जिनमें से 11 पुनः परीक्षा में शामिल हुए। शैक्षणिक गुणवत्ता और व्यवस्थाओं पर ध्यान न दिए जाने के कारण परीक्षा परिणाम प्रभावित होने पर शाला प्रभारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अन्य शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed