कांग्रेस के जिला महामंत्री का सड़क दुर्घटना मे निधन ,कटनी कांग्रेस परिवार को बड़ी क्षति

कांग्रेस के जिला महामंत्री का सड़क दुर्घटना मे निधन ,कटनी कांग्रेस परिवार को बड़ी क्षति


कटनी ॥ कांग्रेस के नेता जिला महामंत्री गिरीश गर्ग एडवोकेट का झुकेही के पास गत बुधवार रात्रि सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। जानकारी अनुसार पारिवारिक आयोजन में शामिल होकर रीवा से लौटते समय झूकेही के समीप कांग्रेस नेता गिरीश गर्ग की
स्कॉर्पियो चार पहिया वाहन खराब हो जाने के कारण रुके हुए थे और वही लापरवाही पूर्वक तेज गति से गाड़ी चलाते हुए बेलगाम ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और उनका निधन हो गया। सड़क दुर्घटना में परिवार के सदस्यों को भी चोट आई है। कांग्रेस नेता गिरीश गर्ग का अंतिम संस्कार कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित उनके निजी कृषि फॉर्महाउस में संपन्न हुआ। विदित हो कि गिरीश गर्ग एडवोकेट कांग्रेस के अति सक्रिय नेता थे और जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता भी थे। गिरीश गर्ग जी के आकस्मिक निधन का समाचार से कटनी कांग्रेस पार्टी सहित अन्य मे शोक की लहर है ॥ उनका निधन से समूचे कटनी कांग्रेस परिवार को बड़ी क्षति हुई है।उनके अंतिम संस्कार में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिथलेश जैन एडवोकेट, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुमान सिंह, बड़वारा विधायक बसंत सिंह, कटनी विधायक संदीप जायसवाल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमित शुक्ला एडवोकेट, प्रियदर्शन गौर, रामनरेश त्रिपाठी, राकेश जैन, मनु दीक्षित, रौनक खंडेलवाल, मनीष गेई, मनोज गुप्ता एडवोकेट, रमेश सोनी, इश्तियाक अहमद,विजय पटेल, आफताब अहमद चोखे भाईजान, मथुरा तिवारी, रविंद्र जायसवाल एडवोकेट, विवेक पांडे एडवोकेट, सुनील मिश्रा एडवोकेट, प्रभात तिवारी सहित भारी संख्या में शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed