11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर द्वारिका भवन में आयोजित हुआ जिलास्तरीय कार्यक्रम, अपर कलेक्टर श्री गोमे ने दिलाई मतदाता जागरुकता शपथ
11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर द्वारिका भवन में आयोजित हुआ जिलास्तरीय कार्यक्रम, अपर कलेक्टर श्री गोमे ने दिलाई मतदाता जागरुकता शपथ
कटनी )- 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को हुआ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम द्वारिका भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा और अपर कलेक्टर जगदीश चन्द्र गोमे ने मतदाता की शपथ उपस्थित नागरिकों को दिलाई। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त संदेश एवं निर्वाचन के प्रतिवेदन का वाचन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि शासकीय सेवक के रुप में आज का दिन अति महत्वपूर्ण होता है। हम अपनी शासकीय सेवा के दौरान बहुत से कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। लेकिन सर्वाधिक गर्व की अनुभूति निर्वाचन कार्य में होती है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जोड़ने की दिशा में संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी भी श्री मिश्रा ने दी। जिलास्तरीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण भी कलेक्टर श्री मिश्रा एवं अपर कलेक्टर श्री गोमे ने किया। जिलास्तरीय कार्यक्रम में निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गये। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी और संघमित्रा गौतम सहित अन्य लोक सेवक भी मौजूद रहे।