डॉक्टरों ने सूझबूझ से अबोध बच्ची की बचाई जान

गले से निकाला दवाई की शीशी का ढक्कन
मानपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डॉ. बी. के. प्रसाद के द्वारा बताया गया की ग्राम मझखेत के कुम्हई टोला निवासी मुन्नू पति दिनेश भुर्तियां की चार माह की अबोध बच्ची के गले में अचानक दवाई का ढक्कन फंस गया था, घरवालों को जानकारी लगते ही बच्ची को अचेत अवस्था में आनन-फानन में मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहाँ पर बीएमओ डॉ. बी. के. प्रसाद ने तत्काल अपनी टीम के डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. अजय गुप्ता, सन्तोष कुमार सैनी, नर्स अल्का टिलानटे, ज्योती खबडाबड़े, ज्योती पटेल, को लेकर चार माह की अबोध बच्ची के गले में फंसे हुए ढक्कन को निकालने में सफल हुए, डॉक्टर ने बताया की बच्ची खतरे से बाहर है।