सेहत की दस्तक घर-घर तक@ दस्तक अभियान द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ

उपसंचालक स्वास्थ्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विटामिन ए का घोल बच्चों को पिलाकर की शुरूआत


शहडोल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी  सभागार में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से 7 फरवरी  से 9़ मार्च  तक चलाये जाने वाले दस्तक अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत विटामिन ए अनुपूरण का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर आई.पी.पी. 06 सभागार में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दस्तक अभियान के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई एवं उपसंचालक स्वास्थ्य डाॅ संजीव शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर.एस.पाण्डेय द्वारा रणबीर सिंह 30 माह, सौरभ सिंह 29 माह, को विटामिन ए दवाई पिलाकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के समस्त खण्ड चिकत्सा अधिकारी,  अभय पाण्डेय संभागीय समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबंधक  मनोज द्विवेदी, जिला आईसी सलाहकार मो. साजिद खान, भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। शुभारंभ समारोह में डाॅ. आर.एस. माण्डेय ने बताया कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से रोध प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है। जिससे बच्चे बार-बार संक्रमण से ग्रसित होकर कुपोषक के चक्र में फस जाते हैं।9 माह से 5 वर्षीय समस्त बच्चों को विटामिन अनुपूरण द्वारा बच्चों की रोध प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के साथ बाल कुपोषण में कमी आती हैं, एवं बाल जीवितता में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। डी.पी.एम मनोज द्विवेदी ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में 7 फरवरी से 9़ मार्च  तक यह कार्यक्रम चलाया जायेगा । जिसके अन्तर्गत ए.एन.एम, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाई जायेगी।

दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप से घर-घर जा कर 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों की पहचान एवं उपचार कार्य करेंगी। दस्तक अभियान के अंतर्गत 09 माह से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण पिलाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.