डॉ के के ध्रुव ने करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

गौरेला – छत्तीसगढ़ सरकार जिला जीपीएम में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अन्तर्गत करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य स्वीकृत किए हैं एवं मरवाही विधायक ने भी विधायक निधि से लाखों रुपए के निर्माण कार्य की सौगात दी है।
क्षेत्र के विकास के लिए सतत् संकल्पित मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने आज जगह-जगह विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत सेमरा में मदरसा पंहुच मार्ग में सीसी रोड लागत 5.20 लाख, सीसी रोड असरफ घर से शिवराज घर तक 5.20 लाख, तालाब सौंदर्यीकरण सेमरा, (मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना)सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (10 लाख विधायक मद)।
सीसी रोड फैक्ट्री मार्ग में अंजनी लागत 5.20 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य जोड़ तालाब से पंचायत भवन तक गोरखपुर लागत 7.80 लाख, छपरा टोला ठाकुर एवं भोला मोहल्ला झगराखांड लागत 7.80 लाख, पुलिया निर्माण कार्य मेनरोड से सरपंच मोहल्ला नेवसा लागत 5.00 लाख।
इस अवसर पर मनोज गुप्ता संयुक्त महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्रीमती गजमति भानू जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, सुश्री ममता पैकरा जनपद अध्यक्ष,जानकी सर्राटी जिला पंचायत सदस्य, बाला कश्यप सांसद प्रतिनिधि, श्रीमती रहमतुनिशा उपसरपंच गोरखपुर,मो जफर, शहनाज़ बेगम,फार्रूख हुसैन, इमाम बख़्श,बाबा मियां,बेचु रैदास, चांदनी बेगम,असगरी बेगम,फिरोजा बेगम, एवं कार्यकर्ता मौजूद थे