डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष बने राजेश

अनूपपुर। डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी सामाजिक संगठन के द्वारा जिले मेंं अनेको कार्य करने के मामले में अपनी एक अलग और अच्छी छवि बना रखी है और हर जरूरतमंदो तक अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे है। जिले के दीनदयाल वार्ड क्रमांक 14 बस्ती के निवासी राजेश पटेल को डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी सामाजिक संगठन का विस्तार करते हुए संगठन प्रभारी की सहमति से जिला अध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद के दायित्व पर मनोनीत किया गया है और संगठन ने अपना पूर्ण विश्वास किया है कि राजेश संगठन के नियमो का पालन करते हुए संगठन के विस्तार में समय देकर सामाजिक गतिविधियो का संचालन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगे।
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
राजेश पटेल को डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई पेषित की है, जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम सहित जिलेभर के कार्यकर्ताओं ने राजेश को शुभकामनाएं दी है।