अवैध रेत परिवहन करते डम्फर जप्त
अवैध रेत परिवहन करते डम्फर जप्त
कटनी ॥ अवैध रेत परिवहन करते डम्फर जप्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन कटनी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया कटनी , अनुविभागीय अधिकारी शिखा सोनी विगढ जिला कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संदीप अयाची के नेतृत्व में अवैध रूप रेत चोरी करने वालों पर बरही पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी । 24.11.2021 को कमानिया गेट बरही के पास दौरान वाहन चौकिंग के मुखबिर व्दारा सूचना मिली की 6 चका डम्फर क्र . MP 19 GA3391 का चालक खितौली तरफ से अवैध रूप से चोरी की रेत भरकर बरही तरफ आ रहा सूचना पर से स्टाफ के कमानिया गेट पहुँचा जो 6 चका डम्फर क्र . MP 19 GA3391 का चालक खितौली तरफ से रेत भरी हुई डम्फर में आया जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रमोद बर्मन पिता धानू बर्मन उम्र 25 साल निवासी भदनपुर थाना बदेरा जिला सतना का होना बताया । जिससे लोड रेत के संबंध में पूछतांछ किया जो रेत लोड के संबंध में कोई कागजात व रायल्टी का होना नहीं बताया जो 06 चका डम्फर में लोड रेत कीमती करीबन 15,000 की जप्त कि गई ! पुलिस के द्वारा धारा 379 ता ० हि ० एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 का पंजीबद्ध कर बिवेचना में लिया गया !