परिवहन के दौरान गांजे की बड़ी खेप धरायी,पौने पांच लाख का मशरूका जब्त

दो आरोपी गिरफ्तार,पुलिस रेड के बाद मास्टरमाइंड पिता-पुत्र फरार
(जय प्रकाश शर्मा)
उमरिया।गांजे की अवैध तस्करी में मास्टरमाइंड समय के साथ और अधिक अपडेट हो रहे है।पुलिस की नज़र से बचने अब ये प्रत्यक्ष रूप से शामिल न होकर  भोले भाले आदिवासी युवकों को पैसे का झांसा देकर मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में झोंक रहे है।ऐसा ही एक मामला मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम कछौहा में देखने को मिला,जिसमे पुलिस ने बड़ी ही सतर्कता और सजगता से बाइक से हो रहे परिवहन के दौरान दो आदिवासी युवकों को गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है,इस मामले में पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मास्टरमाइंड पिता-पुत्र के कहने पर गिरफ्तार आरोपी दोनो युवक अवैध गांजे का परिवहन कर रहे थे,हालांकि पुलिस रेड की खबर लगते ही मास्टरमाइंड बाप-बेटा फरार हो गए है।इस मामले में मंगलवार की दोपहर मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि इस मामले में आरोपी सुखबिंदर पिता रामकुमार बैगा उम्र 18 वर्ष एवम श्यामलाल पिता मनीराम बैगा उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है,इसके अलावा दो मुख्य आरोपी पिता सरस्वती पटेल एवम पुत्र लवकेश पटेल (सभी आरोपी ग्राम कछोहा)फरार हो गए है,इन आरोपियों के विरुद्ध  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।मंगलवार को गिरफ्तार आरोपियों को सम्मानीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से करींब 41 किलो अवैध गांजा जपत की गई है,इसके अलावा एक मोटरसायकल और एक मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में लिया है,यानी कुल मशरूका करींब पौने पांच लाख से अधिक की जप्ती की गई है।
दो साल पहले डिंडौरी जिले में भी धरा गया था
नारकोटिक्स एक्ट के इस मामले का फरार आरोपी लवकेश पिता सरस्वती पटेल  2021-22 में डिंडौरी जिले में भी नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में आरोपी रहा है।बताया जाता है कि नारकोटिक्स एक्ट में गिरफ्तार आदिवासी दोनो युवक मामले के मुख्य फरार आरोपी सरस्वती पटेल और उसके पुत्र लवकेश पटेल निवासी कछोहा के घर घरेलू काम करते थे,सोमवार को आरोपी पिता सरस्वती पटेल ने इन दोनों गिरफ्तार आरोपियों को आदेशित किया कि ग्राम दमना चले जाओ,वहाँ पुत्र लवकेश मिलेगा,जो एक बोरी देगा उसे ले आओ।इस दौरान मास्टरमाइंड आरोपी पिता ने अपनी मोटरसायकल दी और दोनो को रवाना कर दिया।बताया जाता है कि गिरफ्तार दोनो आरोपी जब ग्राम दमना से आरोपी पुत्र द्वारा दिये गए सफेद बोरी को लेकर वापस ग्राम कछोहा आ रहे थे,तभी मुखबिर की सूचना पर मानपुर पुलिस ने खेल मैदान के पास घेरा बंदी कर दोनो आरोपी को गांजे की बड़ी खेप समेत हिरासत में लिया है।प्रेस वार्ता में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में नशे के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत किये गए कार्यवाही में मानपुर थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह मरावी मय स्टाफ सहित सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed