विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। आज दिनॉक 16 फरवरी को कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर ने बताया कि उप संभाग कोतमा से संबंधित 33/11 के.व्ही. लाईनों के पोस्ट मानसून मेन्टीनेंस के कार्य को दृष्टिगत रखते हुए 17 फरवरी व 18 फरवरी 2021 को प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 के.व्ही. पोंड़ी-चोंड़ी फीडर से संबंधित चोंड़ी-पोंड़ी, बिछियाडांड़, 11 के.व्ही. सेमरा फीडर से संबंधित पोंड़ी नं. 2, सेमरा, जमुड़ी, उरा, कटकोना, फुलकोना, हर्री, फुलवारीटोला, 11 के.व्ही. बेलिया फीडर से संबंधित बेलिया, रेउला, पिपरिया, बरगवां, जोगी टोला, सड्डी, बिजहा, लोढी, बाबा टोला, राजाकछार, लोहासुर, छुलहा में तथा 11 के.व्ही. मौहरी फीडर से संबंधित मौहरी, भक्ता, भवनिहा टोला, समाटोला, माईन्स बिजुरी में, 20 फरवरी को प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 के.व्ही. गढ़ी फीडर से संबंधित गढ़ी, विचारपुर, लामाटोला, सिलपुर, चपानी, बहेरा, मुड़धोबा, केसौरी, बसखली, बसखला, ठोंड़हा, मौहरी, 11 के.व्ही. कोठी फीडर से संबंधित बेलगांव, कोठी, जलसार, क्योंटार, पकरिहा, घोंचीमूड़ा, कनईटोला, सरईकापा, थानगांव, कुदरी, सिगुड़ी, डोंगरी टोला, उमरदा, छतई, गुलीडांड़, कोरैया, 11 के.व्ही. कोतमा टाउन फीडर से संबंधित कोतमा टाउन के अंतर्गत आने वाले समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ, 21 व 22 फरवरी को प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 के.व्ही. आमाडांड़ फीडर से संबंधित आमाडांड़, बरतराई, तिपान, भलवाही, भेड़वा टोला, बाड़ीखार, छिड़मिड़ी, बिजुरी वेस्ट, 11 के.व्ही. बेलिया फीडर से संबंधित बेलिया, रेउला, पिपरिया, बरगवां, जोगीटोला, सड्डी, बिजहा, लोढी, बाबा टोला, राजाकछार, लोहासुर, छुलहा में, 23 फरवरी को प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 के.व्ही. बेलिया फीडर से संबंधित केनापारा, नगाराबांध, बेलिया, मेन टोला, पथरौड़ी, बैहाटोला, कटकोना, झिरिया टोला, रेउंदा, पिपरहा, पडऱी टोला में तथा 24 फरवरी को प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 के.व्ही. बिजुरी टाउन फीडर से संबंधित बिजुरी, डोला, नंदगांव, परसापानी, कुरजा में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।