बिजली कर्मचारियों ने लगाया मारपीट का आरोप ,होटल संचालक ने कहा मांग रहे थे पैसे माधवनगर में हुई घटना, दोनों पक्षों ने दी पुलिस कों दी शिकायत .कर रही जाँच

बिजली कर्मचारियों ने लगाया मारपीट का आरोप ,होटल संचालक ने कहा मांग रहे थे पैसे माधवनगर में हुई घटना, दोनों पक्षों ने दी पुलिस कों दी शिकायत .कर रही जाँच


कटनी। माधवनगर थानान्तर्गत उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब मीटरों की जांच के लिए आई विधुत विभाग की बिजलेंस टीम पर स्थानीय होटल संचालक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर हमलाकर दिया। किसी तरह खुद को बचाते हुए बिजलेंस टीम के कर्मचारी अपनी गाड़ी छोड़ वहां से भाग निकले,यह आरोप बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पुलिस कों सौपी गई शिकायत में लगाए गए है । बिजलेंस टीम व होटल संचालक दोनों ने ही थाने में घटना की लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

मीटर लोड जांचने पहुची टीम
विधुत विभाग की बिजलेंस टीम में शामिल कनिष्ट अभियंता अनुराग अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए होटल संचालक पर आरोप लगाया है कि सोमवार की दोपहर उनकी टीम माधवनगर स्थित बॉम्बे होटल में लगे बिजली के दो मीटरों के लोड को जांच करने पहुचे थे इस दौरान होटल संचालक ने पहले तो टीम को अंदर जाने नहीं दिया बाद में समझाने पर जब टीम जांच कर रही तो होटल संचालक टीम को बिल दिखाने की बात कहते हुए अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर अभद्रता करने लगे। अधिकारी ने बताया की इस घटना में किसी तरह बिजलेंस टीम अपनी गाड़ी छोड़ वहाँ से भागने में कामयाब हुई।

होटल संचालक ने की शिकायत
वहीं दूसरी ओर होटल संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजलेंस टीम के द्वारा जाँच उपरांत पैसों की मांग की जा रही थी । उक्त घटना की जानकारी होटल संचालक और विधुत विभाग की बिजलेंस टीम ने माधव नगर थाने में लिखित शिकायत दी है । पूरे घटनाक्रम पर पुलिस ने बताया कि इस मामले में बिजलेंस टीम के अलावा होटल संचालक ने भी थाने में लिखित शिकायत दी है। दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.