रिलायंस में कार्यरत कर्मचारी की हुई मौत
शुभम तिवारी शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत कार्यरत रिलायंस कंपनी में पेटी में कार्य कर रही कंपनी
आरईटीएल में शुभम यादव की मौत हो गई, लेकिन अब पेटी पर कार्य कर रही कंपनी अंतिम संस्कार में मिलने वाली
राशि देने तक से मुकर रहे हैं, घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गयादीन बैगा पिता तन्नू बैगा उम्र 43
साल ने पुलिस को सूचना दी कि सीएचसी बुढ़ार में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर
पहुंची और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।