रेल कर्मचारी की मौत पर बिफरे कर्मचारी, कहां कार्यवाही नहीं हुई तो करेंगे टूल डाउन
रेल कर्मचारी की मौत पर बिफरे कर्मचारी, कहां कार्यवाही नहीं हुई तो करेंगे टूल डाउन
कटनी। 11 मई को निवार में टीआरडी कर्मचारी रामकिंकर सिंह की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर के वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ सहित रेलवे कर्मचारियों ने रेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप मढ़ा है। रेल कर्मचारियों का कहना है कि सुरक्षित कार्य न कराए जाने के कारण यह हादसा हुआ है और कर्मचारी की मौत के बाद रेलवे अधिकारियों ने संवेदनहीनता दिखाई है। इसको लेकर के आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा टीआरडी कार्यालय मुड़वारा स्टेशन के समीप का घेराव किया। एई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, इकाई अध्यक्ष केसी रजक ने कहा कि जबतक जितेंद्र सिंह तोमर को निलंबित करके यहां से स्थानांतरित नहीं किया जाता तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक कर्मचारी की मौत पर न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। ठोस कार्यवाही नहीं होने तक टूल डाउन रखा जाएगा। मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला ने आरोप लगाया है कि कर्मचारी को करंट लगने के बाद उसके उपचार में भी संवेदनहीनता की गई है। करंट लगने के बाद भी वहां पर काम चालू रहा, 3 कर्मचारी उसे उपचार के लिए लेकर गए। रेलवे का अनुबंधित अस्पताल एमजीएम है लेकिन कर्मचारी को बेहतर उपचार के लिए ना ले जा करके उसे एनकेजे रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां पर बेहतर उपचार न मिलने के कारण कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं मौत के बाद उसके पोस्टमार्टम सहित पुलिस की कार्रवाई में भी काफी विलंब किया गया, जिससे परिजन व कर्मचारी परेशान होते रहे। कई घंटे की देरी के बाद से जीआरपी पुलिस पहुंची। केसी रजक ने कहा कि कर्मचारी की मौत से पूरा परिवार बिखर गया है। छोटी बच्ची है इसके बाद भी रेलवे कर्मचारियों को सुरक्षा को लेकर के सजग व गंभीर नहीं है। इस तरह की घटनाएं निंदनीय है। एसएन शुक्ला ने कहा कि कर्मचारी को तत्काल इमरजेंसी सेवा के तहत जबलपुर ले जाया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया यह संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एस एन शुक्ला, के सी रजक, अशोक पाठक, संतोष यादव, अशोक गिरी, पीके दास, सुरेंद्र सिंह, ऐजाज खान, चन्द्रा शेखर, एनके जोहर, अरुण यादव, मनीष कुशवाहा आदि मौजूद रहे।