कलेक्टर के निर्देश पर भी नहीं हिला अतिक्रमण का पाया

राहगीरो को हो रही परेशानी, निस्तार सुविधा भी ठप्प
शहडोल। शहर की सब्जी मण्डी में अतिक्रमण ने पांव पसार रखे हैं। व्यापारियों ने अपनी दुकानें सडक़ पर ही लगा रखी है। इससे यहां आने वाले लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। बीते माह कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया था, इसके बाद नगर पालिका के जिम्मेदारों को सख्त हिदायत दी गई थी कि सब्जी मण्डी को अतिक्रमण मुक्त किया जाये। लेकिन कलेक्टर के आदेश संभवत: अब उतनी गंभीरता से नहीं लेते, सब्जी दुकानदारों ने जहां सब्जी मण्डी परिसर से सटे क्षेत्र में स्थाई अतिक्रमण कर रखा है, वहीं दूसरी ओर सडक़ पर ही दुकाने लगाई जा रही है। जब कोई अधिकारी मंडी में दौरा करने के लिए आता है तो, ये दुकानों को थोड़ा सा हटा लेते हैं, यहां तक कि शौचालय जाने वाले रास्तों पर भी अवैध तरीके से दुकाने लगाई जा रही है।
दुकानें बनी परेशानी का सबब
नपा द्वारा बनाई गई सब्जी मंडी में दुकानें लगना चाहिए, लेकिन नगर के मुख्य मार्गों के दोनों ओर सब्जी विक्रेता दुकाने लगा रहे हैं। नपा के कर्मचारी इन सब्जी विक्रेताओं से हटने के लिए कहते भी नहीं हैं। मंडी में दुकान लगा रहे सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सडक़ किनारे दुकान लगाने वाले विक्रेताओं से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। सडक़ किनारे अतिक्रमण कर लगाई जा रहीं दुकाने परेशानी का सबब बन रहीं हैं।
अपने हाल पर छोड़ा
शहर में जाम और अतिक्रमण की समस्या अब आम हो चली है, शायद ही ऐसा कोई वार्ड हो, जहां पर अतिक्रमण की समस्या न दिखे। हालांकि इससे सबसे ज्यादा परेशान व्यापारी होते हैं, जो लाखों रुपए पगड़ी देकर किराये पर दुकान लेते हैं। जाम के कारण ग्राहक ऐसी दुकानों में जाने से बचते हैं। ऐसे में दुकानदारों को नुकसान का सामना करना पड़ता है, लेकिन नगर की व्यवस्था सम्हाल रहे जिम्मेदारों ने कलेक्टर के निर्देश के बावजूद समस्या और उससे परेशान हो रहे लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है।