भाई-भतीजा वाद के आरोपों से घिरे आजाद सहित पूरी टीम हुई शून्य

सुभाष बने कार्यवाहक अध्यक्ष

(Amit Dubey+8818814739)

शहडोल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहडोल जिलाध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह सहित महिला कांग्रेस और अन्य संगठनों की पूरी इकाईयों को भंग कर दिया गया है, उनके स्थान पर लब तत्काल प्रभाव से सुभाष गुप्ता को जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बनाते हुए समस्त जिले के प्रभार और अधिकार दिये गये हैं। गौरतलब है कि आज शुक्रवार को जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से फेल रही और अपना प्रत्याशी तक नहीं खड़ा कर पाई, इससे पूर्व कांग्रेस ने अपने सदस्य होते हुए भी निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया और जिला पंचायत पर कब्जे के लिए पूरे मन से प्रयास नहीं किए गये, जिस कारण प्रदेश हाईकमान ने तत्काल प्रभाव से यह आदेश जारी किये हैं।

वहीं जिला मुख्यालय की सोहागपुर जनपद में भी जिला कांग्रेस कमेटी पूरी तरह से विफल रही, कांग्रेस और निर्दलियों के समर्थन होने के बावजूद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष यहां पूरी तरह से निष्क्रिय रहे, इसके अलावा टिकट बटवारों के दौरान नगर परिषद बकहो, नगर परिषद खांड और नगर परिषद ब्यौहारी में भी जिला अध्यक्ष की निष्क्रियता और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह से उनकी रिश्तेदारी निभाने के कारण उन पर यह कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed