आजादी के 75 वर्ष बाद भी नौरोजाबाद का माथिका टोला  सड़क विहीन

शव लेकर घण्टों इंतज़ार करते रहे परिजन
(अनिल साहू,-70009 73175)
 उमरिया।नौरोजाबाद नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 के माथिका टोला जाने का कोई मार्ग नहीं है।गुरुवार की दोपहर इसी मामले को चरित्रार्थ करती एक तस्वीर सामने आई जो किसी को भी परेशान कर सकती है।दरअसल  गुरुवार को 50 वर्षीय स्थानीय संतलाल की मौत शहडोल में हो गयी थी,जिसका पार्थिव शरीर शहडोल से एम्बुलेंस लेकर आई,परन्तु नौरोजाबाद स्थित नवनिर्मित महाविद्यालय के पास के नाले के आगे मार्ग विहीन है,जिस वजह से शव को आगे नही ले जाया जा सका।फिलहाल परिजन शव को लेकर नाले के पास काफी देर खड़े रहे, बाद में परिजन खाट लेकर आये फिर शव को खाट के माध्यम पैदल ही शव करीब 1 किलोमीटर शव को कीचड़ भरे रास्तो से शव घर तक ले गये, आज यह कोई इस वार्ड की नयी तस्वीर नहीं है पहले भी ऐसी कई बार ऐसा हो चूका है, परन्तु ऐसी तस्वीरें विकास के दावों पर काला धब्बा है। विदित हो कि उक्त क्षेत्र नोरोजाबाद नगर परिषद वार्ड न.1 से है, यहाँ पूर्व महिला पार्षद कुशल बाई अभी वर्तमान में नगर परिषद अध्यक्ष है,खास बात यह है कि इस मामले में कुशल बाई ने भी अपने पार्षद कार्यकाल में सड़क निर्माण को लेकर आवेदन दिया था, परन्तु नही बन सकी,देखना होगा अब इनके अध्यक्षी कार्यकाल में उक्त सड़क निर्माण कब होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed