अवैध शराब ठिकानों में आबकारी विभाग की दबिश

देशी-अंग्रेजी शराब जब्त कर 6 प्रकरण कायम
शहडोल। जिले के वृत्त जयसिंहनगर में मंगलवार को कलेक्टर डॉ.सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत संयुक्त दबिश दी जा रही है। जिसमें वृत्त जयसिंहनगर के ग्राम नगड़वाह पुत्तीबाई के घर से 60 किलोग्राम महुआ लाहन, बिंदुबाई जायसवाल के घर से 15 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 01 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, मुन्नीबाई खैरवार ग्राम कतरा के कब्जे से 05 लीटर हाथ भट्टी शराब, सुशीला खैरवार के कब्जे से 05 लीटर हाथ भट्टी शराब, महेश प्रसाद गुप्ता ग्राम विजहा के कब्जे से 25 गोवा व्हिस्की एवं 45 पाव देशी प्लेन शराब, रावेन्द्र वर्मा ग्राम महुगुडी़ के कब्जे 15 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई । कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई। जिसमें सहयोगी आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमति सम्पतियाँ मराबी, आबकारी मुख्य आरक्षक भूषण प्रजापति एवं आबकारी मुख्य आरक्षक प्रकाश सिंह मराबी के कार्यवाही की।