आबकारी पुलिस की छापेमारी : 4 स्थानों से जब्त की अवैध शराब, मामला पंजीबद्घ

शहडोल। जिले के वृत्त शहडोल में जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे जी के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसमें अन्नू पति मंजा चौधरी कुदरी टोला के कब्जे से 15 किलो महुआ लाहन एवं सावित्री पत्नी सत्यवान चौधरी के कब्जे से 15 किलो लाहन तथा महेंद्र पिता गोवर्धन सिंह निवासी घरोला तालाब के कब्जे से 05 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं रजनी पति नरसू निवासी ऊपर टोला के कब्जे से 05 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध मौके पर विधिवत कार्रवाई की गई।
*कुल चार प्रकरणों में 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब तथा 30 किलो महुआ लाहन जप्त हुआ जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹3000 रुपए है* उपरोक्तआरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) (क) एवं (च) के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती संपतिया धुर्वे एवं आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री किरण पवार के नेतृत्व में की गई। जिसमें सहयोगी दल मुख्य आरक्षक प्रकाश मरावी हेमराज कोरी आरक्षक रघुवंश शुक्ला एवं श्रीमती शोभा रानी अजमीरे साथ रहे।