हाइवे पर मौजूद ढ़ाबो पर आबकारी की दबिश

उमरिया। हाइवे पर मौजूद कई ढ़ावो पर मंगलवार की देर रात आबकारी विभाग ने दबिश दी है, इस दौरान बड़ी मात्रा
में अवैध रूप से बिक्री हो रही अंग्रेजी व देशों शराब जप्त की गई है। इस मामले में आबकारी उपनिरीक्षक दिनकर
तिवारी ने बताया कि कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैध के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता के मार्गदर्शन
में क़ई ढ़ाबो पर दबिश दी गई है, इस दौरान लोरहा स्थित रोहित कुमार ठाकुर के कब्जे से 25 पाव देशी शराब, भरौला
स्थित गगन गुप्ता के कब्जे से 9 पाव देशी मदिरा प्लेन व भरौला स्थित मिर्च मसाला ढावे के संचालक बद्री साहू के
कब्जे से 8 पाव देशी मदिरा एवं 8 बियर की बोतल जप्त की गई है। इन सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी
अधिनियम 1915 की धारा 34(1) व 36 के तहत कार्यवाही कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। इस मामले में
आबकारी उपनिरीक्षक ने यह भी बताया है कि कलेक्टर बुद्धेष कुमार वैध व जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता के
मार्गदर्शन में सतत कार्यवाही की जायेगी। आबकारी दबिश के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक दिनकर तिवारी के
अलावा आबकारी आरक्षक केशरी चंद बर्मन, कविता सिंह एवं नगर सैनिक ज्ञानेंद्र मिश्र सहित विभागीय अमला
मौजूद रहा।