खेत में जुताई करते समय ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौके पर मौत
खेत में जुताई करते समय ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौके पर मौत
कटनी ॥ ढीमरखेड़ा में एक खेत में जुताई के समय ट्रैक्टर के अचानक पलटने से किसान चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।पुलिस चौकी सिलोड़ी थाना ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम नेगई में प्रमोद काछी पिता सोनेलाल काछी उम्र लगभग 40 वर्ष ट्रैक्टर से अपने ही खेत में जुताई कर रहे थे .अचानक खेत में ट्रैक्टर एक जगह फंसा जिसे निकालने का प्रयास करते समय ट्रैक्टर अचानक पलट गया और ट्रैक्टर के चके के नीचे आने से मौके पर ही चालक प्रमोद काछी की मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है एवं मामले को जांच में लिया गया है।