सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप मनाए जांए पर्व – कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ

गिरीश राठौर

शांति व्यवस्था कायम रखने के हर संभव प्रयास होंगे – पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार

अनूपपुर / होली पर्व, शब-ए-बारात एवं चैत्र नवरात्रि को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर श्री आषीष वषिष्ठ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती अंजुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली द्विवेदी, एसडीएम अनूपपुर सुश्री दीपशिखा भगत, एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल सहित समिति के सदस्यगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री आशीष वशिष्‍ठ ने सभी से होली का पर्व सद्भावना, शांतिपूर्वक व सावधानीपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने पर्व के दौरान आवश्‍यक साफ-सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्वों को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सहित सभी आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। कलेक्टर ने समिति के सदस्यों के द्वारा अवगत कराए जाने पर बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रख ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात 10 बजे के बाद पूर्णतः प्रतिबंध के आदेश के अनुरूप सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने जिलेवासियों से पर्वों को सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप मनाने की अपील करते हुए त्यौहारों की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने कहा कि होली तथा अन्य पर्व पूर्व परम्परा के अनुरूप सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने समिति के सदस्यों से पर्वों को सद्भावपूर्वक मनाए जाने के संबंध में अपने स्तर से अपील जारी करने के संबंध में भी कहा गया। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय समस्याओं को बैठक में रखा। जिसके संबंध में व्यावहारिक कार्यवाही करने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed