शुभम तिवारी उमरिया। जिले की बिरसिंहपुर पाली में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक ऑटो पाट्र्स की दुकान में
अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप दिखाया और पूरी दुकान को अपने कब्जे में ले
लिया, दुकान धू-धू कर जलने लगी। लोगों ने जैसे ही देखा तो तुरंत नगर पालिका प्रशासन व फायर ब्रिगेड को फोन
लगाया गया। जहां मौके पर फायर ब्रिगेड तो पहुंची, तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। गौरतलब है कि
नगर पालिका परिषद पाली में फायर ब्रिगेड थी, लेकिन जब तक फोन उनके पास पहुंच पाता तब तक आग इतनी
विकराल थी कि उन्होंने पूरी दुकान को अपने कब्जे में ले लिया।

नगर पालिका परिषद से मिली जानकारी के अनुसार आग की घटना बिरसिंहपुर पाली में मुकेश ऑटो पाट्र्स की
दुकान की है जो कि मड़ुआ टोला वार्ड नंबर-5 मे स्थित है। जहां के दुकान में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर
राख हो चुका है। हालांकि लोगों की जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगी है जहां तत्काल घटनास्थल पर
नगर पालिका फायर ब्रिगेड ने आकर आग को नियंत्रण करते हुए काबू पाया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पूरी
तरह से दुकान जलकर खाक हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.