भारतीय स्टेट बैंक में लगी आग

शहडोल। जिला मुख्यालय के पांडव नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सुबह 9:30 बजे शार्ट सर्किट से
आग लग जाने के कारण अफरा-तफरी मच गई। इस आग को एटीएम के सुरक्षा गार्ड ने देखा और उसने तत्काल अपने
अधिकारियों को फोन लगाया। इस बात की सूचना मिली तो अधिकारी यहां पहुंच गए और सक्रियता के साथ पुलिस
और अन्य लोगों को फोन किया, जिसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां
भी यहां पहुंच गई । सूचना मिलने के ठीक 10 मिनट बाद ही यहां पर काफिला पहुंच गया था और आग पर काबू पाने
की कोशिश शुरू हो गई। भारतीय स्टेट बैंक के ऊपरी तल में व्यवसाय परिसर में आग लगी है। बताया जा रहा है कि
शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। रविवार होने के कारण आग बुझाने में ज्यादा परेशानी नहीं आई, क्योंकि छुट्टी
का दिन था और बैंक में ना तो कर्मचारी थे और ना ही ग्राहकों की भीड़। माना जा रहा है कि जिस तरह से नुकसान हुआ
है, उसकी आशंका 50 लाख से ज्यादा है। बैंक के अधिकारी उदय रजक के मुताबिक 50 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ
है।