खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने किया डेयरियों की जांच,लिया नमूना
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने किया डेयरियों की जांच,लिया नमूना
कटनी ॥ विशेष अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा नई बस्ती कटनी स्थित कान्हा डेरी से घी के दो नमूने एवं माधव नगर स्थित श्री अमन डेरी से घी का एक नमूना जांच हेतु लिया गया। जो राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल जांच हेतु भेजा जा रहा है। इसी क्रम में सुक्खन चौक स्थित श्री दुग्ध डेरी,माधव नगर स्थित हरियाणा डेरी, आशु डेरी की भी जांच की गई। इन डेरियो में घी नही पाया गया, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया है ।जिससे सभी आम जन को साफ, शुद्ध दूध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध हो सके । जांच कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ पी साहू, देवकी सोनवानी उपस्थित थे।