पारंपरिक आदिवासी नृत्य और क्षेत्रीय वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के साथ पहुँचे वनमंत्री बांधवगढ़
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश की पूजाअर्चना कर वनमंत्री ने फ़ीता काटकर किया शुभारंभ
संदीप तिवारी उमरिया। जिले मे आज मध्य प्रदेश शासन के वनमंत्री कुँवर विजय शाह उमरिया जिले के दौरे पर है इस दौरान आज बांधवगढ़ नेशनल पार्क में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर वनमंत्री ने फ़ीता काटा इस दौरान जिले में पारंपरिक आदिवासी नृत्य और क्षेत्रीय वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के साथ वन मंत्री पहुँचे ताला मेन गेट वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश की पूजाअर्चना कर वनमंत्री ने फ़ीता काटकर किया पर्यटन के नए सत्र का शुभारंभ वन मंत्री ने श्याम,काजल और गणेश नाम के हाथियों को आने हाथों से खिलाया गुड़,चना और केले खिला कर आशीर्वाद लिए एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज से शुरू हुआ पर्यटन आना जाना ताला के मेंन गेट में धूमधाम के साथ आयोजित की गई ओपनिंग सिरेमनी बांधवगढ़ में 25 महिला गाइड भी वनमंत्री की मौजूदगी में आज से पार्क में पर्यटकों को कराएंगी वन्यजीवों के दर्शन जिप्सी में सवार होकर वन मंत्री भ्रमण पर निकले हैं