बड़वारा के पूर्व विधायक मोती कश्यप की पुत्री ने लगाई फांसी
बड़वारा के पूर्व विधायक मोती कश्यप की पुत्री ने लगाई फांसी
कटनी ॥ शासकीय महाविद्यालय में शिक्षण कार्य उपरांत घर लौटी महिला प्रोफेसर तृप्ति पटले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना न्यू रामनगर अधारताल में गत शुक्रवार शाम की है। फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली तृप्ति भाजपा से पूर्व मंत्री मोती कश्यप की बेटी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूर्व मंत्री कश्यप परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
जिले की बड़वारा सीट से विधायक रहे भाजपा नेता मोती कश्यप के यहां दुःखद घटना हो गई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री मोती कश्यप की पुत्री ने अधारताल स्थित अपने निवास पर 7 जनवरी शुक्रवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सनसनी मच गई क्षेत्री लोगों ने अधारताल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजते हुए प्रकरण को जांच में लिया. अधारताल पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामनगर क्षेत्र में रहने वाली 42 वर्षीय तृप्ति पटले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका शहपुरा में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थी. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने पुलिस ने परिजनों व परिचितों पूछताछ शुरू कर दी है. अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।