भोपाल। पूर्व विधायक आरके दोगने ने कॄषिमंत्री कमल पटेल के फोटो वाले एक पोस्टर जिसमे 70% लाओ, काम कराओ। करप्शन पटेल का उल्लेख है। अपनी फेसबुक वॉल पर उक्त पोस्टर को शेयर कर मंत्री पटेल को जन्मदिन की बधाई दी है। मालूम हो, मंत्री जी का आगामी 6 अक्टूबर को जन्मदिन है। विधायक दोगने द्वारा शेयर किये पोस्टर में मोबाइल नम्बर फोन पे के साथ बार कोड में मंत्री जी की तस्वीर है। सूत्रों के अनुसार ये नम्बर मंत्री जी के बड़े सुपुत्र का है। इस तस्वीर पर ट्वीट कर कांग्रेस प्रवक्ता ने भी टिप्पणी की है। ये कथित पोस्टर हरदा शहर के कई जगह पर चिपकाए गए हैं। बताया गया कि इन पोस्टर में मंत्री पुत्र का मोबाइल नंबर भी दिया गया है। मिली जानकारी में इन कथित पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस और प्रतियों का उल्लेख नहीं है। अब इनको किनके द्वारा छपवाकर शहर में चिपकाया गया ये जांच का विषय है। चुनाव आचार संहिता जारी होने के पहले अज्ञात पोस्टवार जहां छवि धूमिल करने और राजनैतिक लाभ लेने की प्रतिस्पर्धा की मंशा को उजागर कर रहा है वहीं पार्टियों के अंदरूनी वैमनस्य कलह, महत्वाकांक्षा को भी जता रहा है।