नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

कमर्शियल ड्राइवर्स को परीक्षण उपरांत नाईट
विजन चश्में प्रदान किए गए
शहडोल। नैटिव एजुकेशन एंड एम्प्लॉयमेंट डेवलपिंग सोसाइटी द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज भारत सरकार नई दिल्ली की सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आरटीओ आफिस परिसर शहडोल में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में कमर्शियल ड्राइवर्स के नेत्रों का परीक्षण किया गया तथा सभी कमर्शियल ड्राइवर्स को परीक्षण उपरांत नाईट विजन चश्में प्रदान किए गए व जिन ड्राइवर्स को चश्में की या नेत्र चिकित्सा की जरूरत पाई गई उन्हें चश्में के नंबर रेफर कर चिकित्सालय में रेफेर किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान शहडोल के आरटीओ आशुतोष सिंह भदौरिया, ऑफिस के सहायक अधिकारी एस.डी.शर्मा, शिव शंकर सिंह, नीलमणि भगत, अन्य कर्मचारी व बड़ी संख्या में कमर्शियल ड्राइवर्स उपस्थित रहे। शिविर के दौरान संस्था के सचिव पुनीत सिंह द्वारा ड्राइवर्स को नेत्र सुरक्षा सम्बंधि जानकारी प्रदान की गई व रात्रि को नाइट विजन चश्में पहनकर वाहन चलाने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में संस्था के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जीतेन्द्र पचौरी, टीम लीडर आकाश शर्मा द्वारा ड्राइवर्स व नागरिकों को यातायात सम्बंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।