सेंट्रल एकेडमी स्कूल में निशुल्क ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन


आशीष कचेर|  आज सेंट्रल एकेडमी स्कूल में निशुल्क योगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ध्यान गुरु श्रीवास्तव जी ने ध्यान का शिविर लगाया एवं का योग शिविर योग आचार्य वर्षा तनेजा द्वारा किया गया सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्राचार्य संजय मिश्रा द्वारा ध्यानगुरू जमुना श्रीवास्तव जी एवं योग गुरु वर्षा तनेजा सम्मान किया गया कार्यक्रम में अंजनी श्रीवास्तव अपना ध्यान के अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव अपना ध्यान के संचालक राहुल सोनी वैशाली रोहरा एवं स्कूल के बच्चों में सर्वश्रेष्ठ योग में राहुल श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया उपस्थित थे जिसमें सभी स्कूल के छात्र छात्राओं ने योग का लाभ प्राप्त किया और योग के नए-नए आसन सीखें योग गुरु वर्षा तनेजा बच्चों की दिनचर्या कैसी होनी चाहिए खान पान के बारे में और सुबह जल्दी उठने के बारे में और पढ़ाई के लिए अनु विलोम सूक्ष्म व्यायाम और सूर्य नमस्कार के लिए ज्यादा प्रेरित किया कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्राचार्य संजय मिश्रा एवं स्कूल के सभी शिक्षकों द्वारा किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.