गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न

कटनी॥ गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को प्रस्तुत की जाने वाली परेड की अंतिम रिहर्सल मंगलवार की सुबह फॉरेस्टर प्ले ग्राउण्ड में संपन्न हुई। इस दौरान हर्ष फायरिंग, परेड, सलामी, राष्ट्रपति जी की जयकार, परेड कमांडर की अगुवाई मे मार्च पास्ट तथा प्लाटून कमांड़र से परिचय प्राप्त करने की अंतिम रिहर्सल की गई। इस दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा आगंतुको की बैठक व्यवस्था का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद , पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, एस.डी.एम कटनी प्रिया चंद्रावत, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव सहित, उपायुक्त पवन अहिरवार सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी व कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.