दो बालिकाओं को शिक्षा दीक्षा के लिए मिली निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत राशि,कलेक्टर असहाय बच्चों को लाभ दिलाने सतत प्रयासरत

दो बालिकाओं को शिक्षा दीक्षा के लिए मिली निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत राशि,कलेक्टर असहाय बच्चों को लाभ दिलाने सतत प्रयासरत
कटनी। गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा दीक्षा को लेकर सतत संवेदनशील कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उन्हें हर संभव मदद दिलाने प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन में महिला एवम् बाल विकास विभाग द्वारा जिले में निजी स्पॉन्सरशिप योजना का सफल संचालन कर अधिक से अधिक असहाय बच्चों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिससे अपने अभिभावकों को खो चुके बच्चों को उनके संरक्षकों की देख रेख में शिक्षा और लालन पालन में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। ग्राम पिपरिया सहलावन ढीमरखेड़ा निवासी कुमारी चित्रा लोधी 7 वर्ष के लिए उसकी संरक्षिका दादी दुर्गा लोधी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत उसका प्रकरण स्वीकृत किया गया। जिसके तहत प्रतिमाह 2000 रुपए स्पॉन्शरशिप की राशि बालिका की शिक्षा दीक्षा के लिए उसे 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक प्रदाय की जायेगी। इसी प्रकार ग्राम ककरेहटा बम्होरी बहोरीबंद निवासी कुमारी मेघा सिंह सेंगर 13 वर्ष को भी उसके संरक्षक नरेंद्र सिंह सेंगर द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर परीक्षण उपरांत महिला एवम् बाल विकास विभाग द्वारा निजी स्पॉन्सरशिप के तहत 2000 रुपए प्रति माह स्पॉन्सरशिप स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा जिले में अभिनव पहल करते हुए शासन द्वारा संचालित इस योजना में नवाचार कर ऐसे बच्चों को उनके 18 वर्ष आयु पूर्ण होने तक सीएसआर मद से राशि प्रदत्त कराई जा रही है।