बेटियों को भी बेटों की तरह मिले शिक्षा का समान अवसर बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर बालिका शिक्षा के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित,हर बच्चे को स्कूल जाने का दिया प्रभावी संदेश

बेटियों को भी बेटों की तरह मिले शिक्षा का समान अवसर बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर बालिका शिक्षा के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित,हर बच्चे को स्कूल जाने का दिया प्रभावी संदेश
कटनी। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे और बेटियों को भी बेटों की तरह शिक्षा का समान अवसर मिले, इसी संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए आज कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास विजयराघवगढ़ की छात्राओं द्वारा कटनी जनपद पंचायत अंतर्गत जनजातीय बाहुल्य ग्राम डिठवारा में प्रेरक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। बड़े ही सहज, सुंदर और प्रभावी ढंग से छात्राओं ने बालिका शिक्षा और बच्चों को स्कूल जाने के लिए मौजूद जनसमुदाय को प्रेरित किया। दो दिन पूर्व निरीक्षण के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास विजयराघवगढ़ पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद से यहां की छात्राओं आकांक्षा, गौरा, संध्या, अंकिता आदि ने जनजातीय समाज में शिक्षा और बेटियों को शिक्षा का समान अवसर प्रदान करने के लिए अभिभावकों में जागरूकता लाने सहित शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए और इस अभियान में स्वयं आगे बढ़कर समाज को जाग्रत करने के लिए नुक्कड़ नाटक करने की मंशा जाहिर की । छात्राओं की शिक्षा के प्रति ललक को देखते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने ,”स्कूल चलें हम अभियान” के तहत छात्राओं को नुक्कड़ नाटक कर लोगों को प्रेरित करने की बात कही थी। साथ ही जिला परियोजना अधिकारी समन्वयक को ग्राम डिठवारा में जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए थे। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास विजयराघवगढ़ की छात्राओं द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाए इस संदेश को बड़े ही प्रभावी और सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। जिससे ग्रामीण प्रेरित और बालिका शिक्षा के प्रति भावुक हो उठे और उन्होंने गांव की बेटियों को बेटों की तरह ही पढ़ाने और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सभी ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाली छात्राओं की प्रशंसा की। साथ ही शासन द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा अभियानों और कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले में बालिका शिक्षा, बच्चों के शिक्षा के अधिकार के लिए किए जा रहे कार्यों और शिक्षा सुधार के प्रयासों की सराहना की।