गोहपारू पुलिस ने पकड़ा ट्रक सहित 21 लाख का लोहा , आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
गोहपारू पुलिस की लगातार कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप
शहड़ोल। इन दिनों जिले के गोहपारू पुलिस अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने की नियत से ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है । लगातर कार्यवाही को लेकर गोहपारू पुलिस सुर्खियों में है । गांजा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही के बाद अब चोरी के कबाड़ पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रक सहित 21 लाख से अधिक के चोरी कबाड़ से लदा एक ट्रक पकड़ ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। गोहपारू पुलिस के इस कार्यवाही से कोयला ,कबाड़, नशे का कारोबार व अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गोहपारू पुलिस ने ट्रक क्रमांक सीजी 04-जेसी- 6779 का चालक शहडोल तरफ से अवैध रुप से चोरी का लोहे का एंगल एवं लोहे की पट्टी लोड कर गोहपारु की तरफ आ रहा है। सूचना तस्दीक बावत् थाना गोहपारु पुलिस द्वारा गोहपारु बस स्टैंड मे स्टापर लगाकर उक्त नंबर के ट्रक को रोक कर चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम दिनेश यादव पिता ऋषि प्रसाद यादव उम्र 45 वर्ष निवासी खम्हरिया थाना चचाई जिला अनूपपुर का होना बताया। ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमे लोहे की पट्टी एवं एंगल लोड होना पाया गया। चालक से ट्रक मे लोड लोहा के सम्बंध मे बिल ‘ दस्तावेज माँगने पर कोई वैध दस्तावेज मौके पर पेश नही किया गया । जिसके बाद ट्रक कों जप्त कर थाना मे खड़ा करा दिया गया है। गांजा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही के बाद अब चोरी के कबाड़ पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रक सहित 21 लाख से अधिक के चोरी कबाड़ से लदा एक ट्रक पकड़ ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। गोहपारू पुलिस के इस कार्यवाही से कोयला ,कबाड़, नशे का कारोबार व अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राघवेंद्र द्विवेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी गोहपारू उप निरीक्षक सुभाष दुबे, सहायक निरीक्षक विपिन बागरी, दयाराम दुबे, आरक्षक नबी खान, सतीश मिश्रा की भूमिका रही।