गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

(सोनू खान)
शहडोल।सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए ललन सिंह मरकाम ने कहा कि ध्यप्रदेश राज्य आदिवासी बाहुल्य राज्य है जहाँ आदिवासियों के ऊपर आये दिन अन्याय एवं अत्याचार हो रहा है ।मध्यप्रदेश राज्य पेशा समन्वयक भर्ती पर रोक लगाकर पूर्व में चयनित अभ्या्थियों की नियुक्ति करायी जाये ,इंदौर जिले के महू ग्राम में घटित घटना में शामिल अपराधियों को कड़ी से कडी सजा एवं परिवार वालों को कम् से कम 50 लाख रूपये दिलाया जाये एवं दोषी पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये ।पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं आवास योजना की राशि अतिशीघ्र प्रदाय की जाये ।पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल में परीक्षा फीस वृद्धि कम करायी जाये ।आदिवासी विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावास आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष दी जाने वाली बिस्तर सामग्री की राशि अतिशीघ्र छात्राओं के खाते में दिलायी जाये । आदिवासी हितार्थ पाँच सूत्रीय मांगो का निराकरण करने की मांग की है । मांग पूरी ना होने पर संगठन सड़कों पर आने के लिये बाध्य होगा।