अवैध कोयला उत्खनन के गोप को एसईसीएल की सहायता से कराया बंद

शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा हादसों को रोकने के लिए धनपुरी क्षेत्रांतर्गत अवैध कोयला उत्खनन
से निर्मित हुए गोप को बंद कराने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में थाना प्रभारी अमलाई द्वारा थाना
क्षेत्र के टिकुरी टोला स्थित अवैध कोयला उत्खनन से निर्मित गुफा नुमा मुहानों को बंद कराने के लिये क्षेत्र में 24 घंटे
पूर्व मुनादी कराई गई एवं 05 मार्च को एसईसीएल सोहागपुर के रेस्क्यूटीम की सहायता से इन्हे विधिवत् बंद कराया
गया। उक्त कार्यवाही में एसईसीएल की रेस्क्यू टीम एंव थाना प्रभारी अमलाई निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा सहित थाना
अमलाई स्टॉफ उपस्थित रहा।