आज होगा भव्य मुस्लिम रत्न एवार्ड सम्मान समारोह
शुभम तिवारी शहडोल। कार्यक्रम संयोजक शानउल्ला खान ने बताया कि रविवार को जिले में पहली बार मुस्लिम रत्न एवार्ड का
सम्मान समारोह किया गया है, जिसके अंतर्गत लगभग 40 डॉक्टर, 10 इंजीनियर, 40 ऑफीसर, 25 मौलाना हाफिज़े-
ए-कुरान एवं समाजसेवा क्षेत्र में जिन्होने हमेशा चाहे आपदा प्रबंधन हो, लाकडाऊन हो, उस वक्त लोगों की मदद
किया और समाज सेवा किये और जरूरत पडऩे पर लोगों को रक्तदान किया, उन लोगों का सम्मान समारोह मौलाना
आजाद कैम्पस में 19 मार्च को दोपहर 03 बजे से किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छोटेलाल सरावगी
पूर्व विधायक, अध्यक्षता घनश्याम जायसवाल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद शहडोल, श्रीमती शालिनी सरावगी
अध्यक्ष न.पा.प. बुढ़ार, डॉ. आर.आर. सिंह डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र, डॉ. जी.एस. परिहार, डॉ. ए.के.
श्रीवास्तव, फैजुल्ला खान, हाजी हमीदुल्ला खान एवं पार्षद आशमाँ बी की आतिथ्यि में सम्पन्न होगा। शानउल्ला
खान से सभी से गुजारिश की है कि सम्मान पाने वालों का हौसला अफजाई करें।