तास के पत्तो पर पैसा लगा कर हार जीत का जुआ खेल रहें जुआरियों कों GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

तास के पत्तो पर पैसा लगा कर हार जीत का जुआ खेल रहें जुआरियों कों GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी ॥ GRP पुलिस कों मुखबिर से सूचना प्राप्त हूई कि रेलवे स्टेशन NKJ KATNI फाटक के पास 5-6 लोग तास के पत्तो पर हार जीत का दाब लगाकर उसमे पैसा लगा कर हारने जीतने का जुआ का खेल रहें हैं सूचना पर पहुच कर घेरा बंदी कर आरोपीयों के पकड़ा गया। पकड़े गए जुआरियों में उमेश कुमार पटेल पिता नत्थू लाल पटेल उम्र 38 साल निवासी ग्राम नयागाँव एनकेजे, मुन्ना शुक्ला उर्फ मणीशंकर शुक्ला पिता राम शुक्ला उम्र 49 साल निवासी गायत्री नगर, अंशु खटीक पिता अशोक खटीक उम्र 25 साल निवासी गायत्री नगर, अरूण कुमार वंशकार पिता रामजी वंशकार उम्र 26 साल निवासी उडीया मोहल्ला, छोटू राजपाल पिता रामलाल राजपाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम पडरिया कों पकड़कर सभी कें विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट की करवाई कर जुआरियों कें पास से
कुल 21400 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते और तीन मोबाइल सहित कुल 62400 रूपये का मशरूका जप्त किया गया । उक्त करवाई करने में GRP थाना प्रभारी अरूणा वाहने, उप निरीक्षक अजय सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक अनुराग तिवारी, अजय श्रीवास्तव, मुकेश पान्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed