चलती ट्रेन में महिला के गले से सोने की चेन छीन कर भागने वाले आरोपियों कों जीआरपी पुलिस नें किया गिरफ्तार

चलती ट्रेन में महिला के गले से सोने की चेन छीन कर भागने वाले आरोपियों कों जीआरपी पुलिस नें किया गिरफ्तार
कटनी ॥ जीआरपी पुलिस कटनी में पिछले दिनों ट्रेन में महिला के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए जीआरपी ने दों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से जेवरात बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार 3 सितंबर 2023 को रेल्वे स्टेशन भवनपुर से धीरे धीरे चल रही ट्रेन प्रयागराज इटारसी पैसेन्जर से प्रयागराज से कटनी की यात्रा कर रही महिला यात्री शालिनी केशरवानी पति सोहन केशरवानी उम्र 48 वर्ष निवासी ईश्वरीपुरा वार्ड जामा मस्जिद गली कटनी के गले से सोने की चेन,लाकेट सहित छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया। जीआरपी ने अज्ञात में मुकदमा कायम कर घटना को अंजाम देने वालों की तलाश शुरू कर दी थी। दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को जीआरपी एवं आरपीएफ स्टाफ द्वारा स्टेशन भ्रमण कर रेल्वे स्टेशन चैक किया जा रहा था चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति संदीप निषाद पिता मुल्लू निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी इन्द्रा नगर वार्ड नं.1 थाना कुठला कों पकड़कर थानें लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों ने प्रयागराज इटारसी पैसेन्जर में हुई घटना को करना कबूल किया। आरोपी नें अपना नाम संदीप निषाद पिता मुल्लू निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी इन्द्रा नगर वार्ड नं.1 थाना कुठला जिला कटनी बताया। आरोपी नें चोरी कि सोने की चेन और लाकेट अपने दोस्त राजा उर्फ इम्तियाज अली पिता अमजद अली वारडोली कालेज के पास रहने वाले को बेचना बताया आरोपियों के कब्जे से सोने का लाकेट कीमती 7085 रूपए एवं सोने की चैन कीमती 27915 रुपये कुल कीमती 35000 रूपये की जब्त कर
आरोपियों कें खिलाफ अप.क्र.818/23 धारा 392,411 भादवि कें तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त करवाई करने में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, उप निरी. आरएस ठक्कर, उप निरी. पीके सिंह, उप निरीक्षक केपी शर्मा, प्र.आर. मनोज मिश्रा, आर अवधेश मिश्रा, आर बलिस्टर यादव, आर. शैलेश, आर. सुनील कुमार एवं जीआरपी एवं आरपीएफ प्रआर. शिवराम शर्मा व आर. मनीष प्यासी एवं आर. राजेश की अहम भूमिका रही।